एक mAadhaar ऐप से 3 आधारकार्डधारक
चला सकते हैं काम, लेकिन ये है शर्त
UIDAI ने हर जगह फिजिकल आधार कार्ड साथ लेकर चलने की जरूरत को खत्म करने के लिए जुलाई 2017 में mAadhaar ऐप को लॉन्च किया था.
UIDAI ने हर जगह फिजिकल आधार कार्ड साथ लेकर चलने की जरूरत को खत्म करने के लिए जुलाई 2017 में mAadhaar ऐप को लॉन्च किया था. इसकी मदद से आधार कार्ड के डिजिटल वर्जन को स्मार्टफोन में कैरी किया जा सकता है. पिछले साल नवंबर में mAadhaar ऐप का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया गया. mAadhaar ऐप के जरिए डिजिटल आधार एक्सेस करने के लिए उसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होता है, जो आधार से लिंक यानी UIDAI में रजिस्टर है. ऐप को स्मार्टफोन में डाउनलोड कर प्रोफाइल एड करनी होती है.
यहां खास बात यह है कि किसी मोबाइल नंबर पर एक mAadhaar ऐप पर 3 आधार कार्ड प्रोफाइल एड किए जा सकते हैं. एक mAadhaar ऐप पर 3 आधार कार्ड प्रोफाइल एड करने के लिए शर्त यह है कि तीनों आधार कार्ड में वही मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए, जिस पर ऐप इंस्टॉल है. हालांकि एक बार में ऐप पर केवल एक ही आधार एक्टिव रहेगा. mAadhaar ऐप पर प्रोफाइल एड कर कभी भी और कहीं भी आधार कार्ड का डिजिटल वर्जन एक्सेस किया जा सकता है. ऐप पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है.
mAadhaar पर ऐसे एड करें प्रोफाइल
- ऐप में 12 डिजिट का आधार नंबर डालें या आधार कार्ड को स्कैन करें.
- सभी जरूरी जानकारी डालकर वेरिफाई पर क्लिक करें. यह स्क्रीन पर सबसे नीचे रहेगा.
- आपके द्वारा उपलब्ध कराई गई डिटेल्स सही हैं, तो ओटीपी आएगा और ऐप खुद ब खुद ओटीपी रीड कर लेगा.
- इसके बाद प्रोफाइल एड हो जाएगी.
- ऐप पर प्रोफाइल देखने के लिए ऐप के होमपेज पर अपनी प्रोफाइल को प्रेस कर प्रोफाइल पासवर्ड डालें. एड्रेस देखने के लिए प्रोफाइल स्क्रीन में प्रोफाइल को फ्लिप करना होगा.
ऐसे डिलीट कर सकते हैं प्रोफाइल
- एमआधार ऐप पर अपनी प्रोफाइल ओपन कर टॉप राइट में मेन्यू पर क्लिक करें.
- डिलीट प्रोफाइल विकल्प चुनें.
- इसके बाद आपकी प्रोफाइल ऐप से डिलीट हो जाएगी.
ध्यान रखें ये प्वॉइंट्स
– mAadhaar ऐप में एक आधार प्रोफाइल एक बार में केवल एक ही डिवाइस पर एक्टिव रह सकती है. अगर समान सिम कार्ड को किसी दूसरे स्मार्टफोन में डाला जाता है तो पुरानी प्रोफाइल पुराने स्मार्टफोन से इनएक्टिव होकर डिलीट हो जाएगी और नई डिवाइस पर ऐप पर नई प्रोफाइल क्रिएट करनी होगी.
– mAadhaar ऑफलाइन नहीं चल सकता है क्योंकि इसे UIDAI से डेटा डाउनलोड करने की जरूरत होती है.
– ऐप पर हाल ही में अपडेटेड आधार डेटा देखने के लिए ‘व्यू अपडेटेड प्रोफाइल’ पर जाना होगा. यह विकल्प टॉप राइट कॉर्नर पर रहता है. सिलेक्ट करने पर ओटीपी आएगा, जो अपने आप फिल हो जाएगा. इसके बाद ओके पर टैप कर अपडेटेड प्रोफाइल देखी जा सकती है.
No comments:
Post a Comment